Posts

Showing posts from July, 2019

Aasra is Jahan Ka mile na mile. Bhajan.Lyrics in Hindi.

आसरा इस जहां का मिले ना मिले। मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए।। चाहे तारे फलक पर दिखे ना दिखे। मुझको तेरा नजारा सदा चाहिए।। आसरा इस जहां का...........।। यहां खुशियां हैं कम और ज्यादा है गम। जहां देखो वहां पर भरम ही भरम।। भरी महफिल में शम्मा जले ना जले। मुझको तेरा उजाला सदा चाहिए।। आसरा इस जहां का...........।। कभी वैराग है कभी अनुराग है। कभी बदले हैं माली कभी बाग है।। मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे। मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिए।। आसरा इस जहां का...........।। मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल। हर कदम पर मुसीबत है अब लो संभाल।। पांव मेरे थकें ये चलें ना चलें। मेरे दिल में इशारा सदा चाहिए।। आसरा इस जहां का...........।।

Mujhme Om Tujhme Om, Sabme Om Samaya. Lyrics in Hindi

मुझ में ओम तुझ में ओम, सब में ओम समाया। सबसे कर लो प्रीत जगत में, कोई नहीं पराया।। मुझ में ओम तुझ में ओम ..........................।। एक बाग के फूल हैं हम सब, एक माला के मोती। जितने हैं संसार में प्राणी, सबमें है इक ज्योति।। एक ही शक्ति है कण-कण में, सब में ओम समाया। सबसे कर लो प्रीत जगत में.........................।। ऊंच नीच और भेद भाव की दीवारों को तोड़ो। बदला जमाना तुम भी बदलो, बुरी आदतें छोड़ो।। जागो और जगाओ सबको, समय है ऐसा आया। सबसे कर लो प्रीत जगत में.........................।। एक पिता के बेटे हैं हम, एक हमारी माता। दाना पानी देने वाला, एक हमारा दाता।। ना जाने किस मूरख ने है लड़ना हमें सिखाया। सबसे कर लो प्रीत जगत में.........................।। मुझ में ओम तुझ में ओम, सब में ओम समाया। सबसे कर लो प्रीत जगत में, कोई नहीं पराया।।