Mujhme Om Tujhme Om, Sabme Om Samaya. Lyrics in Hindi

मुझ में ओम तुझ में ओम, सब में ओम समाया।
सबसे कर लो प्रीत जगत में, कोई नहीं पराया।।
मुझ में ओम तुझ में ओम ..........................।।

एक बाग के फूल हैं हम सब, एक माला के मोती।
जितने हैं संसार में प्राणी, सबमें है इक ज्योति।।
एक ही शक्ति है कण-कण में, सब में ओम समाया।
सबसे कर लो प्रीत जगत में.........................।।

ऊंच नीच और भेद भाव की दीवारों को तोड़ो।
बदला जमाना तुम भी बदलो, बुरी आदतें छोड़ो।।
जागो और जगाओ सबको, समय है ऐसा आया।
सबसे कर लो प्रीत जगत में.........................।।

एक पिता के बेटे हैं हम, एक हमारी माता।
दाना पानी देने वाला, एक हमारा दाता।।
ना जाने किस मूरख ने है लड़ना हमें सिखाया।
सबसे कर लो प्रीत जगत में.........................।।

मुझ में ओम तुझ में ओम, सब में ओम समाया।
सबसे कर लो प्रीत जगत में, कोई नहीं पराया।।

Comments

  1. Replies
    1. This comment has been removed by a blog administrator.

      Delete
  2. It is too...much I didn't hear any poem like this 😔 it is amm.....azing.......

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Jagat ke rang kya dekhu bhajan. Lyrics in hindi

Hari naam ke hire Moti, main bikhraun gali gali. Lyrics in Hindi.