Hari naam ke hire Moti, main bikhraun gali gali. Lyrics in Hindi.
हरी नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली।
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली।।
हरी नाम के ........................।।
दौलत के दीवानों सुन लो, इक दिन ऐसा आएगा।
धन, यौवन और माल खजाना, यहीं पड़ा रह जाएगा।।
सुंदर काया माटी होगी, चर्चा होगी गली गली।
ले लो रे कोई........................।।
मिलकर सारे सगे संबंधी, एक दिन तुझे भुलायेंगे।
कल तक जो अपना कहते थे, आग में तुझे सुलाएंगे।
जगत सराय ये दो दिन का है, आखिर होगी चला - चली।
ले लो रे कोई........................।।
जिसको अपना कह कर बंदे, तू इतना है इतराता ।
छोड़ जायेंगे सभी विपत्ति में, काम नहीं कोई आता।।
दो दिन का ये चमन खिला है, फिर मुरझाए कली कली।
ले लो रे कोई........................।।
क्यों करता ये मेरा मेरी, तज दे इस अभिमान को।
झूठे फंदे छोड़ दे बंदे, भज ले प्रभु के नाम को।।
ऐसा मौका फिर ना मिलेगा, पछताएगा घड़ी - घड़ी।
ले लो रे कोई........................।।
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली।।
हरी नाम के ........................।।
दौलत के दीवानों सुन लो, इक दिन ऐसा आएगा।
धन, यौवन और माल खजाना, यहीं पड़ा रह जाएगा।।
सुंदर काया माटी होगी, चर्चा होगी गली गली।
ले लो रे कोई........................।।
मिलकर सारे सगे संबंधी, एक दिन तुझे भुलायेंगे।
कल तक जो अपना कहते थे, आग में तुझे सुलाएंगे।
जगत सराय ये दो दिन का है, आखिर होगी चला - चली।
ले लो रे कोई........................।।
जिसको अपना कह कर बंदे, तू इतना है इतराता ।
छोड़ जायेंगे सभी विपत्ति में, काम नहीं कोई आता।।
दो दिन का ये चमन खिला है, फिर मुरझाए कली कली।
ले लो रे कोई........................।।
क्यों करता ये मेरा मेरी, तज दे इस अभिमान को।
झूठे फंदे छोड़ दे बंदे, भज ले प्रभु के नाम को।।
ऐसा मौका फिर ना मिलेगा, पछताएगा घड़ी - घड़ी।
ले लो रे कोई........................।।
Comments
Post a Comment