Mere ghar Ram aaye hain. Jubin Nautiyal. Bhajan Lyrics in Hindi

मेरी चौखट पे चलके आज चारों धाम आए हैं,

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं,

कथा शबरी की जैसे जुड़ गई मेरी कहानी से,

ना रोको आज धोने दो चरण आंखों के पानी से,

बहुत खुश हैं मेरे आंसू के प्रभु के काम आए हैं,

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं .............................


तुमको पाके क्या पाया है श्रृष्टि के कण कण से पूछो,

तुमको खोने का दुख क्या है कौशल्या के मन से पूछो,

द्वार मेरे ये अभागे आज इनके भाग जागे,

बड़ी लंबी इंतजारी हुई रघुवर तुम्हारी तब आई है सवारी,

संदेशे आज खुशियों के हमारे नाम आए हैं

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं .............................


दर्शन पाके हे अवतारी धन्य हुए हैं नैन पुजारी,

जीवन नैया तुमने तारी मंगल भवन अमंगल हारी, 

मंगल भवन अमंगल हारी,


निर्धन का तुम धन हो राघव, तुम ही रामायण हो राघव

सब दुख हरना अवध बिहारी, मंगल भवन अमंगल हारी,

मंगल भवन अमंगल हारी, मंगल भवन अमंगल हारी,


चरण की धूल ले लूं मैं मेरे भगवान आए हैं, 

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं,

मेरी चौखट पे चलके आज चारों धाम आए हैं,

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं ।।
















Comments

Popular posts from this blog

Mujhme Om Tujhme Om, Sabme Om Samaya. Lyrics in Hindi

Jagat ke rang kya dekhu bhajan. Lyrics in hindi

Hari naam ke hire Moti, main bikhraun gali gali. Lyrics in Hindi.